Rahul Dubey gang arrested: फायरिंग से पहले हजारीबाग पुलिस का एक्शन, राहुल दूबे गैंग की महिला सदस्य समेत दो धराए

Juli Gupta
3 Min Read

Rahul Dubey gang arrested:

हजारीबाग। हजारीबाग जिले के उरीमारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने समय रहते बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गंभीर आपराधिक वारदात को टाल दिया। कुख्यात राहुल दूबे गैंग द्वारा कोलियरी क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। इस मामले में गैंग की एक महिला सदस्य सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजदीप कुमार साव, निवासी बालूमाथ थाना क्षेत्र (लातेहार) और मुनिका कुमारी, निवासी केरेडारी थाना क्षेत्र (हजारीबाग) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पुलिस कार्बाइन, दो देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, AK-47 और SLR राइफल की मैगजीन, छह मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल (नंबर JH19D-7532) जब्त की है। इस पूरे मामले का खुलासा बड़कागांव के एसडीपीओ पवन कुमार ने किया।

एसडीपीओ पवन कुमार ने क्या बताया

एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर राहुल दूबे और आशीष साव के निर्देश पर गैंग के सदस्य मोटरसाइकिल से उरीमारी पहुंचे थे। इनका उद्देश्य कोलियरी क्षेत्र में रंगदारी न देने वालों को डराने के लिए फायरिंग करना था। इसी दौरान हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियारों के साथ बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं।

राजदीप कुमार साव हुआ गिरफ्तार

सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर बड़कागांव एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। SIT ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिलैक्स होटल के पास से राजदीप कुमार साव को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से लोडेड पुलिस कार्बाइन और एक देशी पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि गैंग की महिला सदस्य मुनिका कुमारी के पास भी हथियार छुपाए गए हैं।इसके बाद पुलिस ने केरेडारी थाना क्षेत्र के हेन्देगीर स्थित मुनिका कुमारी के घर पर छापेमारी की, जहां से एक लोडेड देशी पिस्टल, AK-47 की चार मैगजीन, SLR की पांच मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध और रंगदारी के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Share This Article