Hazaribagh nursing student death: हजारीबाग में नर्सिंग छात्रा का शव बरगद के पेड़ से लटका मिला, पुलिस को हत्या का शक

Anjali Kumari
2 Min Read

Hazaribagh nursing student death

हजारीबाग। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के एदला मोड़ – चंदवा टोंगरी मार्ग के पास से एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां 25 वर्षीय नर्सिंग छात्रा सोनी हेंब्रम का शव विशाल बरगद के पेड़ से लगभग 20 फीट ऊंचाई पर लटका पाया गया। शव पीली नायलॉन रस्सी से गले में बांधा हुआ था। मृतका बोकारो में नर्सिंग ट्रेनिंग कर रही थी और 28 दिसंबर की दोपहर घर से बोकारो जाने के लिए निकली थी।

घटना की जानकारी उस समय मिली जब एदला गांव का एक युवक दूध कलेक्शन सेंटर जा रहा था और शव देखकर डर के मारे तुरंत गांव लौट आया और पंचायत व ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कटकमसांडी थाना पुलिस, मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय और बाझा पंचायत प्रतिनिधि झमन सिंह भोगता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एसबीएमसीएच भेजा।

परिजनों का आरोप

परिजन आरोप लगा रहे हैं कि युवती की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया। मृतका के पिता मुन्ना हेंब्रम ने आवेदन देकर रोशन सिंह भोगता पर हत्या का आरोप लगाया। बताया गया कि एक वर्ष पहले सोनी का प्रेम प्रसंग गंगा कुमार भोगता नामक युवक से था, जिसके कारण वह घर छोड़कर फरीदाबाद चली गई थी। लौटने पर परिवार ने उसे घर ले आया। पिता का कहना है कि आरोपी युवक फोन पर लगातार जान से मारने की धमकी देता रहा।

पुलिस की जांच शुरू

पुलिस ने कटकमसांडी थाना कांड संख्या 266/25 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस कॉल डिटेल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल की जांच और संभावित कारणों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। क्षेत्र में घटना से दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Share This Article