हजारीबाग के प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर में देर रात चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

Anjali Kumari
2 Min Read

Panchmukhi Hanuman temple

हजारीबाग। हजारीबाग के सबसे प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर में देर रात चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया। रविवार रात लगभग 1:10 बजे तीन चोर मंदिर में घुसे और करीब 26 मिनट तक अंदर रहने के बाद 1:36 बजे बाहर निकल गए। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

मुख्य पुजारी की जानकारी

मुख्य पुजारी आशुतोष पांडे के अनुसार, वह रात 9 बजे मंदिर बंद कर घर गए थे। सुबह 5 बजे मंदिर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है और कई नोट अंदर व बाहर बिखरे पड़े हैं। अनुमान है कि चोर दान पेटी से ₹100, ₹200 और ₹500 के नोट लेकर फरार हो गए। स्थानीय रिटायर्ड DSP अनिल पांडे ने कहा कि जिस तरह से चोरी हुई, उससे साफ है कि चोर बेखौफ थे और संभव है कि इस वारदात में नशा करने वाले लोग शामिल हों।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही लौह सिंघाना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और उन रास्तों के भी कैमरे देख रही है, जिन दिशा में चोर भागते दिखाई दिए। थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा का कहना है कि चोर जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे इस क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article