MP Kariya Munda: पूर्व सांसद कड़िया मुंडा को धमकी देकर मांगी गई रंगदारी

Anjali Kumari
2 Min Read

MP Kariya Munda

खूंटी। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पद्मभूषण से सम्मानित और खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा रंगदारी मांगने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए फोन पर पैसे की मांग की और धमकी भी दी। यह पहला मौका है जब 80 वर्षीय आदिवासी नेता को इस तरह की कॉल आई है।

इस मोबाइल नंबर से आया फोन

कड़िया मुंडा के निजी सहायक डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर 8208746581 से कड़िया मुंडा के नंबर 9431108685 पर लगातार कॉल आ रहे थे। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बता रहा था और बार-बार पैसों की मांग कर रहा था। डॉ. निर्मल सिंह ने इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की और पुलिस व मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग किया। उन्होंने कहा कि कड़िया मुंडा इस समय अस्वस्थ हैं और इस तरह की धमकी भरी कॉल से वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस जुटी मामले की जांच मे

एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि डॉ. निर्मल सिंह की शिकायत पर रांची साइबर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि कड़िया मुंडा भाजपा के दिग्गज नेता हैं। वे लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं और खूंटी से कई बार सांसद भी रहे हैं।

Share This Article