Brown sugar dispute: ब्राउन शुगर विवाद में युवक की गला काटकर हत्या, साथी गंभीर रूप से घायल

Anjali Kumari
1 Min Read

Brown sugar dispute

जमशेदपुर। बिरसानगर जोन नंबर-6 के जंगल में ब्राउन शुगर के अवैध धंधे को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में सोहेल अहमद (22) की मौत हो गई। वहीं उसका साथी अब्दुल सूफियान गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूफियान ने बताया

सूफियान ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे सोहेल को विनीत नामक युवक ने नशे के सौदे को लेकर जंगल में बुलाया था। दोनों बाइक से मौके पर पहुंचे और बातचीत के दौरान अचानक विवाद हुआ। हमलावरों ने सोहेल पर घातक हमला किया, उसका गला रेत दिया और एक हथेली काट दी। सूफियान पर भी हमला हुआ और उसे गंभीर चोटें आईं।

गंभीर रूप से घायल सूफियान किसी तरह जंगल से भागकर मुख्य सड़क तक पहुंचे और साकची थाना में पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। घायल सूफियान का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि सोहेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Share This Article