झारखंड के CM का पता नहीं, राज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी-DGP को बुलाया

IDTV Indradhanush
2 Min Read

JMM-कांग्रेस-RJD के विधायकों को रांची में रहने का निर्देश

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीते 24 घंटे से कहां है? इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इस बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प्रदेश के होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार और चीफ सेक्रेटरी एल ख्यांग्ते को राजभवन बुलाया है। राज्यपाल के बुलावे पर तीनों अफसर राजभवन पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के आसपास धारा 144 लगाई गई है। तीनों जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर, ED ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खोजकर लाएं। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर भी इस संबंध में सूचना दी गई है।

बताते चलें कि जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम 29 जनवरी की सुबह करीब सात बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साउथ दिल्ली स्थित आवास शांति निकेतन पहुंची थी, लेकिन वे नहीं मिले थे।

तलाशी के बाद जांच एजेंसी ने उनकी BMW कार भी जब्त कर ली और अपने साथ ले गए। मंगलवार सुबह भी CM हाउस के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नहीं लौटे हैं। इधर, कांग्रेस, राजद और झामुमो के सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि आज तीनों दलों की संयुक्त बैठक भी होनेवाली है।

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन कहां हैं ? बीजेपी ने सोशल मीडिया पर “सीएम लापता” के बैनर लगाए, मरांडी बोले- ढूंढ़ने वाले को 11 हजार का इनाम देंगे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं