JAC Board Date Sheet 2026: 3 फरवरी से होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, झारखंड बोर्ड ने जारी की डेटशीट

Anjali Kumari
2 Min Read

JAC Board Date Sheet 2026

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से प्रारंभ होंगी।
मैट्रिक (10वीं) की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं 23 फरवरी 2026 को समाप्त होंगी।

राज्यभर में 1200 से अधिक परीक्षा केंद्र

बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन को लेकर राज्यभर में करीब 1,200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लाखों छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे, जिसके लिए जैक ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

दो पालियों में होंगी परीक्षा

जैक बोर्ड ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।
पहली पाली: सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न हो।

इसी माह मिलेंगे एडमिट कार्ड

जैक बोर्ड के अनुसार मैट्रिक और इंटर के एडमिट कार्ड जनवरी 2026 में संबंधित स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे समय रहते छात्रों को एडमिट कार्ड वितरित करें और परीक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों की जानकारी दें।

छात्रों के लिए जरूरी निर्देश

बोर्ड ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से पहले टाइम टेबल अच्छी तरह देख लें, एडमिट कार्ड साथ लेकर ही परीक्षा केंद्र जाएं और बोर्ड द्वारा जारी नियमों का पालन करें।

Share This Article