Jamtara market bandh: ज्वेलरी दुकान में लूट के विरोध में जामताड़ा का बाजार बंद

Satish Mehta
4 Min Read

Jamtara market bandh

जामताड़ा। जामताड़ा बाजार में बुधवार देर शाम एक ज्वेलरी दुकान में लूट और फायरिंग की घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है। इस घटना के विरोध में गुरुवार को जामताड़ा का पूरा बाजार बंद रहा।

जामताड़ा जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर व्यापारियों ने स्वतः अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। कुछ दुकान खुली, तो उसे भी बंद कराया गया। इसके बाद पूरे जामताड़ा बाजार में सन्नाटा पसरा रहा और सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद रहीं।

घायल व्यवसायी की हालत गंभीरः

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने दुकानदार भाइयों पर हमला किया है, जिनमें से एक मिशन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। उन्होंने एसपी से 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

गिरफ्तारी नहीं तो कल पूरा जामताड़ा जिला बंदः

संजय अग्रवाल ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो आज जामताड़ा बाजार बंद है, कल पूरा जामताड़ा जिला बंद होगा और परसों पूरे संथाल परगना में बंदी रहेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जामताड़ा के विधायक सह मंत्री इरफान अंसारी से मामले को गंभीरता से लेने और पुलिस प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देने की अपील की।

क्या है मामलाः

जामताड़ा शहर के मुख्य बाजार कायस्थपाड़ा चौक स्थित बालाजी ज्वेलर्स में बुधवार शाम अपराधियों ने ज्वेलरी व्यवसायी अमन को गोली मार दी और 30 लाख रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए थे। दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय बाजार में काफी भीड़ थी।

बाइक पेट्रोलिंग टीम घटना के 45 मिनट बाद पहुंचीः

चेंबर अध्यक्ष ने जामताड़ा की टाइगर फोर्स की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बाइक से पेट्रोलिंग करने वाली टाइगर फोर्स घटना के 45 मिनट बाद मौके पर पहुंची। वहीं, संजय अग्रवाल ने बताया कि घायल दुकानदार अमन का ऑपरेशन गुरुवार को दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में किया जाएगा, जहां उनके शरीर से गोली निकाली जाएगी।

मंत्री इरफान ने 24 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दियाः

वहीं, इस घटना के बाद बुधवार देर रात को घटनास्थल पर पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा में किसी भी कीमत पर इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैंने जामताड़ा एसपी को निर्देश दिया है 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करें। जामताड़ा जिले में मेरे शासनकाल में यह पहली घटना है।

उन्होंने कहा- जामताड़ा जिला सबसे शांत जिला है। अशांति भंग करने वाले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंत्री ने अवाम से अपील करते हुए कहा कि आप लोग निर्भय रहे जो भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे बख्सा नहीं जाएगा। इस दौरान मंत्री ने जिले के सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की अपील की।

Share This Article