Jamtara accident: निर्माण स्थल के गड्ढे में डूबकर 2 बच्चों की मौत

Juli Gupta
2 Min Read

Jamtara accident:

जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा जिले के धर्मपुर गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां पांच साल के जुड़वां भाई उमेर अंसारी और उजेर अंसारी की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे घर के पास स्थित निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पास खेल रहे थे, जब हादसा हुआ।

क्या हुआ था?

बता दें कि घटना के समय दोनों बच्चे भोजन के बाद घर के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे निर्माण स्थल के पास बने गहरे गड्ढे में गिर गए, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था। गहरे गड्ढे में डूबने के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों का बचाव कार्य

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन ने पुष्टि की कि दोनों बच्चों की मृत्यु अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी।

परिजनों का आरोप

घटना के बाद, बच्चों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि अगर समय पर प्राथमिक उपचार दिया जाता, तो कम से कम एक बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। इस मुद्दे को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखी गई।

पुलिस जांच जारी

घटना की सूचना मिलने के बाद, नारायणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर निर्माण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। खुले और असुरक्षित गड्ढों को लेकर कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग नहीं थी, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें

Farmer died in Mandar: मांडर में कुएं में डूबने से किसान की मौत


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं