Viral Video
जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर का पिंटू प्रसाद उर्फ धूम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उसकी मासूमियत भरी आवाज और कॉन्फिडेंस से भरा अंदाज – “ले बेटा, कृष का गाना सुनेगा?” कहकर ऋतिक रोशन की फिल्म कृष का गाना “दिल ना दिया” गाना – ने इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक पर धूम मचा दी है। इस एक छोटे से वीडियो ने 21 साल पुराने गाने को फिर से वायरल कर दिया और हजारों रील्स-मीम्स बनवा दिए।
“एक गाना… एक अंदाज… और रातोंरात वायरल! जमशेदपुर का धूम – पिंटू प्रसाद – आज हर रील पर छाया हुआ है। लेकिन, क्या ये फेम असली खुशी लाता है?” प्रसिद्धि मिली, लेकिन किस रूप में? एक मैला-कुचैला, नशे का आदी युवक… गालियां बकता, अपना गाना गाता… और वायरल!झोपड़ी के आगे लाइन लग गई – मिलने वालों की, वीडियो बनाने वालों की।
क्या खाता है, कितना पीता है… मां-बाप से लेकर सेक्स लाइफ तक – सब उधेड़ दिया गया। वायरल कंटेंट के नाम पर! दूसरे राज्यों से लोग आ रहे, सेलेब्स नकल कर रहे… लेकिन सोचा किसी ने?
भारत के हर शहर में ऐसे हजारों धूम हैं – स्टेशन पर, बस अड्डे पर, कचरा पट्टी में।
न बाप का पता, न मां का… सरकारी कागजों में कोई अस्तित्व नहीं।
कूड़ा बीनकर पेट भरते हैं, नशा करते हैं… और कभी मुंह से बोल निकलता है – ‘आके दुनिया में अगर प्यार ना किया तो क्या ले बेटा…’ और वायरल हो जाता है!”
“धूम कुछ दिन वायरल रहेगा… फिर नया कंटेंट आएगा।
कुंभ की मोनालीसा आंखें हों या धूम का गाना – सब कुछ दिन का खेल।
कच्चा बादाम, रानू मंडल… और अब धूम।
सब्सक्राइबर्स बढ़ते हैं, फॉलोअर्स की बाढ़… पैसे कमाते हैं कंटेंट क्रिएटर्स।
लेकिन इनके जीवन में फर्क? जीरो!
चार दिन की चांदनी… फिर वही अंधेरी रात। क्या हम सिर्फ वायरल कंटेंट देखते रहेंगे… या असली मदद करेंगे?”

