Student dies: कपाली में खुले सेप्टिक टैंक में गिरा मासूम, 4 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत

Juli Gupta
2 Min Read

Student dies:

जमशेदपुर, एजेंसियां। जमशेदपुर के मानगो से सटे कपाली क्षेत्र के डेमडुबी इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। चार वर्षीय छात्र उस्मान गनी की खुले सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई। वह खेलते-खेलते अपनी दादी के घर गया था, और लौटते समय पास में निर्माणाधीन साइट पर खुले टैंक में फिसल कर गिर पड़ा।

सेप्टिक टैंक में बारिश का पानी भरा हुआ था, जिससे बच्चा डूब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लगभग आधे घंटे बाद जब परिवार और पड़ोसियों ने खोजबीन की, तब जाकर उसकी लाश बरामद की गई। आनन-फानन में उसे टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या बोले स्थानीय लोग?

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि टैंक 6 महीने से खुला पड़ा था। निर्माण एजेंसी और ठेकेदार ने इसे ढकने की कोई कोशिश नहीं की। लोगों में भारी आक्रोश है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों का कहना है इलाके के सभी खुले टैंक व खतरनाक गड्ढों को ढका जाए। निर्लज्ज लापरवाही करने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो। स्थानीय प्रशासन को चेताया गया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

इसे भी पढ़ें

गढ़वा के पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, चार बच्चे समेत 5 की हुई दर्दनाक मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं