Ramdas Soren: पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म संपन्न, सीएम और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

Juli Gupta
1 Min Read

Ramdas Soren:

जमशेदपुर। दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के संस्कार भोज का आयोजन शुक्रवार को हुआ। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घोड़ाबांधा पहुंचे और दिवंगत रामदास सोरन को श्रद्धांजलि दी।
उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार सहित झामुमो एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भोज के लिए घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में तीन पंडाल का निर्माण कराया गया है। बगल के कनपुटा मैदान में अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है। घोड़ाबांधा और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

तीन टेंट लगाए गए, आदिवासी समुदाय के लिए खास व्यंजनः

संस्कार भोज में शाकाहारी के साथ मांसाहारी भोजन भी होगा। इसके लिए अलग-अलग टेंट बनाए गए हैं। वहीं वीआईपी और आम लोगों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। मांसाहार में 50 क्विंटल खस्सी और 150 किलो मछली की व्यवस्था की गई थी। आदिवासी समुदाय के लिए खास व्यंजन की व्यवस्था की गई है। उनके लिए अलग पंडाल बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के नौवें दिन सीएम हेमंत ने निभाई रस्में

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं