EPFO Jamshedpur fraud case: EPFO जमशेदपुर में जालसाजी का खुलासा, सेक्शन सुपरवाइजर पर दर्ज हुई FIR

Anjali Kumari
3 Min Read

EPFO Jamshedpur fraud case

जमशेदपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जालसाजी और पद के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। जमशेदपुर स्थित EPFO कार्यालय में पदस्थापित सेक्शन सुपरवाइजर मनोज कुमार राय के खिलाफ रांची के डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह FIR अरुण कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है। मामला एक मृत सदस्य मो. रियाज से जुड़े भविष्य निधि (PF), पेंशन और ईडीएलआई (EDLI) दावों को गलत तरीके से पास कराने के प्रयास से जुड़ा है।

प्रतिष्ठान पर दबाव और जाली दस्तावेजों का आरोप

जानकारी के अनुसार, मेसर्स जैन ट्रेवल्स ने 4 नवंबर को ईपीएफओ कार्यालय में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि सेक्शन सुपरवाइजर मनोज कुमार राय ने 29 अक्टूबर को बिना किसी आधिकारिक अनुमति के दिन और रात में दो बार प्रतिष्ठान का दौरा किया और दावों को प्रमाणित कराने का दबाव बनाया। प्रतिष्ठान ने आरोप लगाया कि इन दावों को पास कराने के लिए उनके लेटरहेड, मुहर और हस्ताक्षर की जालसाजी की गई।

वीडियो-ऑडियो और CCTV से खुलासा

जैन ट्रेवल्स की ओर से आरोपों के समर्थन में वीडियो और ऑडियो फुटेज पेन ड्राइव के माध्यम से ईपीएफओ को सौंपे गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए ईपीएफओ ने एक प्रवर्तन अधिकारी को जांच के लिए नियुक्त किया। जांच के दौरान प्रतिष्ठान ने 11 और 18 नवंबर को लिखित स्पष्टीकरण देकर साफ किया कि उन्होंने किसी भी दावे का प्रमाणन नहीं किया है और दस्तावेजों पर लगे हस्ताक्षर व मुहर उनके नहीं हैं।

इसके अलावा EPFO कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृत्यु दावा आवेदन खुद आरोपी मनोज कुमार राय ने डाक प्राप्ति काउंटर पर जमा किया था। आरोप है कि ईपीएफओ की राशि निकालने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया।

पुलिस जांच जारी

इन सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article