जयराम महतो की पार्टी JLKM फंसी विदेशी फंडिंग के घेरे मेंचुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, बोकारो डीसी को दिया ये निर्देश [Jairam Mahato’s party JLKM trapped in foreign funding, Election Commission took cognizance, gave this instruction to Bokaro DC]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

रांचीजयराम महतो की पार्टी JLKM विदेशी फंडिंग के घेरे में फंसती दिख रही है। यह मामला नव निर्वाचित विधायक की मुश्किलें बढ़ा सकता है। झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में Jairam Mahto की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) पर विदेशी फंडिंग के जरिए धन जुटाने का आरोप लगा है। इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी जिसके बाद आयोग नें बोकारो डीसी को पत्र लिख कर आवश्यक कार्यवाई करने को कहा है।

क्या है आरोपः

बोकारो उपायुक्त को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल निवासी राहुल बनर्जी ने ईमेल के जरिए राज्य चुनाव आयोग को शिकायत मिली है। झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अवैध तरीके से विदेशी फंडिंग के जरिए धन मंगाया था। इसका इस्तेमाल चुनाव में किया गया।

पत्र में कहा गया है कि चुनाव में विदेशी धन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। यह चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। चुनाव आयोग से यह भी शिकायत की गयी है कि ज्यादातर विदेशी धन सऊदी अरब से आया है। इस संबंध में ईमेल में QR कोड और भेजी गयी राशि का डिटेल भी दिया गया है।

यह भी कहा गया है कि जयराम महतो (Jairam Mahto) की पार्टी जेएलकेएम के खिलाफ विदेशी फंडिंग की शिकायत करने वाले राहुल बनर्जी ने आयोग को सबूत भी उपलब्ध कराये गये हैं। जिससे पता चलता है कि सऊदी में रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों ने झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में मदद के लिए जयराम की पार्टी को पैसे भेजे हैं।

शिकायत पत्र में पैसे भेजने वालों के नाम और भेजी गयी रकम का भी जिक्र किया गया है। चुनाव में इस्तेमाल के लिए जयराम महतो की पार्टी द्वारा विदेशी फंड जुटाने के लिए जारी किये गये QR कोड को भी शिकायत पत्र के साथ अटैच किया गया है। बता दें कि जयराम महतो ने खुद भी इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर दी है।

इसे भी पढ़ें

केजरीवाल का नाम लेते ही, मीडिया पर क्यों भड़के जयराम महतो

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं