JAC board:
रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के सदस्यों ने मंगलवार को हुई बैठक में कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं JAC से वापस लेने और JECRT को सौंपने के विभागीय प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया। बैठक की अध्यक्षता JAC अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने की। बैठक में विधायक सह सदस्य नागेंद्र महतो, मथुरा महतो, आलोक सोरेन और अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
JAC अध्यक्ष और सदस्यों ने की CM से मुलाकात:
बैठक के बाद JAC अध्यक्ष और सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया। अध्यक्ष ने बताया कि विभागीय स्तर पर गलत सूचना दी गई थी कि JAC परीक्षा संचालित करने में सक्षम नहीं है। लेकिन सच्चाई यह है कि JAC बोर्ड पूर्ववत अपनी परीक्षा प्रणाली के तहत 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित करने में पूरी तरह सक्षम है।
जैक बोर्ड के सदस्यों ने कहा:
जैक बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि उनकी परीक्षा प्रणाली मजबूत और व्यवस्थित है, और कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराना उनकी क्षमता में शामिल है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि पूर्ववत व्यवस्था के अनुसार ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग के सचिव और JAC अधिकारियों की बैठक में यह सहमति बनी थी कि अब 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं JAC के बजाय JECRT द्वारा ली जाएंगी। लेकिन मंगलवार को हुई बैठक में JAC बोर्ड के सदस्यों ने इस निर्णय पर असहमति जताई और इसका विरोध किया।
इसे भी पढ़ें

