JAC 10th State topper:
गढ़वा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में गीतांजलि कुमारी ने पूरे राज्य में टॉप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। गीतांजलि ने कुल 493 अंक हासिल किए हैं, जो कि 98.60% के बराबर है। गीतांजलि गढ़वा जिले की रहने वाली हैं। वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। फिलहाल वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही हैं। टॉप 10 में 7 लड़कियों ने बाजी मारी है। गीतांजलि इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग की छात्रा हैं।
JAC 10th State topper: साधारण परिवार से आती है गीतांजलिः
गीतांजलि एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता एक पारा शिक्षक हैं। परिवार में कुल तीन भाई-बहन हैं, जिनमें गीतांजलि सबसे बड़ी हैं। दो बहनें और एक छोटा भाई है। सीमित संसाधनों के बावजूद गीतांजलि की यह सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि राज्य भर के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन गई है।
JAC 10th State topper: सभी कर रहे सराहनाः
गीतांजलि की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और समर्पण के बल पर कोई भी छात्र किसी भी परिस्थिति में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। उनके टॉप करने की खबर सामने आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में खूब सराहना मिल रही है।
इसे भी पढ़ें
Jac Result: जैक 10वीं का मई के तीसरे व 12वीं का अंतिम सप्ताह में आ सकता है रिजल्ट



