JAC- मैट्रिक की रद्द हिंदी और साइंस की परीक्षा का नया डेट जारी [JAC- Matriculation canceled, new date for Hindi and Science exam released]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची पेपर लीक होने के कारण मैट्रिक की रद्द की गई हिंदी ए, हिंदी बी और साइंस की परीक्षा का नया डेट आ गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इन परीक्षाओं नया शेड्यूल जारी किया है। नई तारीख के अनुसार हिंदी ए और हिंदी बी की परीक्षा 7 मार्च को होगी। वहीं साइंस की परीक्षा 8 मार्च को होगी। दोनों परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेंगी।

प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूलः

मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च तक स्कूलों में आयोजित की जाएंगी। इंटर (कला, विज्ञान, वाणिज्य) की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 10 मार्च से 25 मार्च तक 2 शिफ्टों में होंगी। वहीं स्कूलों को परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल के अंक 11 मार्च से 26 मार्च के बीच JAC की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

इसे भी पढ़ें

झारखंडः मैट्रिक पेपर लीक का मोडस ऑपरेंडी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं