Irfan Ansari: SIR-BLO विवाद पर इरफ़ान अंसारी ने दी सफाई, बोले – “BLO को पकड़ने वाली बात फर्जी लोगों के लिए थी”

Anjali Kumari
2 Min Read

Irfan Ansari:

जामताड़ा, एजेंसियां। जामताड़ा में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी के कथित बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी थी। वायरल वीडियो में मंत्री को कहते सुना गया- “अगर BLO आए तो उन्हें पकड़कर रखिए, मैं आकर छुड़ाऊंगा।” इस कथन पर बीजेपी और विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और मंत्री पर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने का आरोप लगाया। इसके बाद पूरा मामला गरमा गया।:

हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद डॉ. इरफ़ान अंसारी ने मंगलवार को अपना स्पष्टिकरण जारी किया। उन्होंने कहा कि उनका बयान असली BLO के लिए नहीं, बल्कि फर्जी BLO और ग्रामीणों को धमकाने वाले अपराधियों के लिए था। मंत्री ने साफ कहा- “मेरी चेतावनी फर्जी लोगों के लिए थी। असली BLO लोकतंत्र की रीढ़ हैं। मैं कब, कहाँ उनके खिलाफ गया हूँ?”

फर्जी BLO और साइबर अपराधियों की शिकायतें:

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जामताड़ा क्षेत्र में ग्रामीणों की ओर से कई बार फर्जी BLO, साइबर ठगों और पहचान छिपाकर वोटरों को गुमराह करने वाले लोगों की शिकायतें आई थीं। उन्होंने इस मामले की जानकारी उपायुक्त को भी दी और क्षेत्र में सख्त निगरानी की मांग की।
मंत्री का तर्क था कि उनका उद्देश्य ग्रामीणों को सतर्क करना और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी रखना है, न कि सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाना।

बीजेपी पर किया पलटवार:

इरफ़ान अंसारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता और सक्रियता के कारण पार्टी उनके बयान का गलत अर्थ निकाल रही है। उन्होंने कहा- “भाजपा बिना मुद्दे के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। मैं अपराधियों के खिलाफ हूँ, BLO के खिलाफ नहीं।”

विपक्ष बना रहा मुद्दा:

इधर विपक्ष इस बयान को चुनावी मुद्दा बनाकर सरकार पर हमला कर रहा है। हालांकि मंत्री ने फिर दोहराया कि उनका बयान केवल फर्जी लोगों और अपराध में शामिल तत्वों के खिलाफ था। असली BLO का सम्मान करने और उन्हें सुरक्षा देने की जिम्मेदारी सरकार की है और वह उसी दिशा में काम कर रहे हैं।

Share This Article