IRB jawan death
चतरा। चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रविवार देर शाम टायर फटने से बेकाबू हुई बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने से IRB (इंडियन रिजर्व बटालियन) के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई है, जो हंटरगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा गांव के निवासी थे। हादसा बारियातु गांव के पास हुआ, जहां बोलेरो अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे लगे मुनगा के पेड़ से टकराई और फिर पास स्थित बैजनाथ यादव की दुकान में जा घुसी।
जानकारी के अनुसार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार की तैनाती बलबल में आयोजित दस दिवसीय पशु मेले में ड्यूटी पर थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद वे बोलेरो वाहन से चतरा लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही बोलेरो बारियातु गांव के पास पहुंची, अचानक वाहन का एक टायर फट गया, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार होने के कारण बोलेरो पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा और हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दो अन्य सवार मौके से फरार
सूत्रों के अनुसार, बोलेरो में अनिल कुमार के साथ दो अन्य लोग भी सवार थे, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो को भी जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जवान की असमय मौत से परिवार में शोक का माहौल है, वहीं पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है।

