IPS Mukesh Kumar :गोड्डा के नए पुलिस अधीक्षक बने IPS मुकेश कुमार, कहा- अपराध नियंत्रण मेरी प्राथमिकता [IPS Mukesh Kumar became the new Superintendent of Police of Godda, said- crime control is my priority]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

IPS Mukesh Kumar :

गोड्डा। गोड्डा जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में IPS मुकेश कुमार ने 29 मई 2025 को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान एसपी अनिमेष नैथानी से औपचारिक रूप से जिम्मेदारी संभाली। पदभार ग्रहण के बाद मुकेश कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले को अपराध मुक्त बनाना है।

IPS Mukesh Kumar :

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना, मामलों की त्वरित जांच करना और लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करना उनकी प्रमुख जिम्मेदारियों में शामिल रहेगा। मुकेश कुमार ने पुलिस प्रशासन की दक्षता और जवाबदेही को बढ़ाने की बात भी कही, जिससे गोड्डा जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

इसे भी पढ़ें

अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ आंदोलन जारी, अनशनकारी की गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं