झारखंड में दूसरे दिन भी बंद इंटरनेट सेवा, पेपर लीक रोकने की कोशिश [Internet service closed in Jharkhand for second day, efforts to stop paper leak]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। झारखंड राज्य के अलग-अलग जिलों में जेएसएससी की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता(सीजीएल) परीक्षा आज दूसरे दिन भी जारी है।

यह परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की गई है। प्रथम पाली की परीक्षा 08:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न, द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 01:30 बजे अपराह्न और तृतीय पाली 03:00 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक होगी। इस दौरान सुबह 4 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक पूरे राज्य में इंटरनेट प्रभावित रहेगा।

झारखंड सरकार की ओर से कल निर्देश जारी किया गया था कि 22 सितंबर को भी राज्य भर में सुबह चार बजे से दोपहर 3:30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

इस दौरान आप इंटरनेट का लाभ नहीं उठा सकेंगे। बता दें कि 21 सितंबर को आयोजित सीजीएल परीक्षा के दौरान भी पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था। हालांकि तब की समय सीमा सुबह 8:30 बजे से दोपहर के 1:30 बजे तक की थी।

इंटरनेट सेवा बंद का असर

इंटरनेट बंद के दौरान लोग अपने मोबाइल पर उपलब्ध नेट से लाभ नहीं उठा सकेंगे। हालांकि ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं को इससे परेशानी नहीं होगी।

साथ ही बैंकिंग सेवा, अस्पताल सेवा, स्कूल समेत तमाम सरकारी विभाग में अन्य दिनों की तरह कार्य जारी रहेगा।

गौरतलब है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में पिछले कई सालों में किसी न किसी कारण परीक्षा बाधित होती रही है जिसके मद्देनजर झारखंड सरकार की ओर से परीक्षा जारी रहने तक इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया गया।

इसे भी पढ़ें

परीक्षा को लेकर इंटरनेट बंद, झारखंड में त्राहिमाम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं