अधिकारियों को प्रश्नों का सटीक जवाब तैयार करने का निर्देश

IDTV Indradhanush
2 Min Read

बजट सत्र को लेकर स्पीकर ने की अफसरों संग बैठक

रांची। झारखंड के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने राज्य के अधिकारियों को विधानसभा में उठनेवाले प्रश्नों का सटीक जवाब तैयार करने का निर्देश दिया है। वह मंगलवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

बैठक विधानसभा में हुई। इस दौरान स्पीकर ने सदन में आनेवाले विभिन्न विभागों से संबंधित सवाल और उनके दिये जा रहे जवाब पर चर्चा की। साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने  विभागीय अधिकारियों को सदन में उठनेवाले प्रश्नों का सही और सटीक जवाब देने को कहा।

स्पीकर ने विभागीय सचिवों को निर्देश दिया कि आज भी सदन के अंदर लाए गए कई सवालों का जवाब अनुत्तरित होने के कारण सदस्य संतुष्ट नहीं हैं, ऐसे में लंबित सभी सवालों का जवाब विधानसभा में उपलब्ध कराया जाए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्पीकर ने कहा कि सवालों के जवाब लंबित होने के पीछे की वजह यह है कि विभाग के अधिकारी विधानसभा के सवाल को गंभीरता से नहीं लेते हैं। ऐसे में उनको जिम्मेदारी समझनी होगी। बैठक में मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत कई विभागों के सचिव मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें

बिग ब्रेकिंग: रांची टेस्ट मैच रद्द कराने की आतंकी धमकी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं