रांची। एसीबी ने रांची के रातू थाने में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर को 35 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है।
सब इंस्पेक्टर एक 307 के केस को हल्का करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। सब इंस्पेक्टर की पहचान सत्येंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है। एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
दरअसल रातू थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एसीबी में सत्येंद्र सिंह को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी।
जांच के दौरान मामला सही पाया गया। इसके बाद मंगलवार की दोपहर सत्येंद्र सिंह को महिला से 35000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें
