Income Tax Raids in Ranchi
रांची। झारखंड में आयकर विभाग ने वर्ष 2026 की पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची समेत राज्य के कई जिलों में छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा (इन्वेस्टिगेशन विंग) द्वारा की जा रही है। छापेमारी मुख्य रूप से बाबा राइस मिल ग्रुप से जुड़े व्यापारियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर की जा रही है। विभाग को टैक्स चोरी और आय छिपाने से जुड़ी पुख्ता शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।
कई जिलों में एक साथ कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीमें रांची के अलावा जमशेदपुर, हजारीबाग और झारखंड से सटे बिहार के कुछ जिलों में भी एक साथ पहुंचीं। सुबह-सुबह शुरू हुई इस छापेमारी से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है। विभाग की अलग-अलग टीमें आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की गहन जांच कर रही हैं।
टैक्स चोरी और काले धन की जांच
आयकर विभाग का कहना है कि छापेमारी का मुख्य उद्देश्य टैक्स चोरी, काले धन और गलत तरीके से आय छिपाने से जुड़े मामलों की जांच करना है। शुरुआती जांच में यह संदेह जताया गया है कि संबंधित कारोबारी अपनी वास्तविक आय को छिपाकर सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान पहुंचा रहे थे। इसी आधार पर यह सर्च और सीजर ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
दस्तावेज और नकदी की पड़ताल
छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड, नकदी, जेवरात और अन्य वित्तीय लेन-देन से जुड़े सबूत जुटा रही है। हालांकि, अभी तक जब्त की गई राशि या संपत्ति को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। विभाग का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत विवरण सार्वजनिक किया जाएगा।
आगे और खुलासों की उम्मीद
फिलहाल छापेमारी जारी है और आने वाले घंटों में इस कार्रवाई से जुड़े कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई को राज्य में टैक्स चोरी के खिलाफ सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।












