IIM Ranchi cinema based MBA course:
रांची। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रांची ने प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक अनोखी और नवाचारी पहल करते हुए सिनेमा-आधारित MBA कोर्स की शुरुआत की है। इस पाठ्यक्रम के तहत अब छात्रों को किताबों के बजाय फिल्मों के माध्यम से लीडरशिप, बिजनेस मैनेजमेंट, ग्लोबलाइजेशन, क्रॉस-कल्चर मैनेजमेंट और रिस्क लेने जैसी महत्वपूर्ण व्यावसायिक स्किल्स सिखाई जाएंगी।
संस्थान के अनुसार
संस्थान के प्रोफेसर डॉ. विकास के अनुसार, आज के डिजिटल युग में छात्र पारंपरिक पुस्तकों की तुलना में डिजिटल और विजुअल माध्यमों से अधिक प्रभावी ढंग से सीखते हैं। उन्होंने बताया कि सिनेमा एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जो कठिन विषयों को सरल, रोचक और यादगार बना देता है। यही वजह है कि इस नए कोर्स को छात्रों की सीखने की बदलती आदतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
डॉ. विकास ने उदाहरण देते हुए बताया
डॉ. विकास ने उदाहरण देते हुए बताया कि फिल्म ‘गुरु’ के माध्यम से यह समझाया जाता है कि किस तरह एक साधारण पृष्ठभूमि से आया व्यक्ति जोखिम उठाकर एक बड़े बिजनेस साम्राज्य की नींव रखता है। इसी तरह ‘चक दे इंडिया’ से लीडरशिप और टीम मैनेजमेंट, ‘द फाउंडर’ से बिजनेस स्ट्रेटजी, ‘द लंच बॉक्स’ से कल्चर डाइवर्सिटी और ‘लगान’ से क्रॉस-कल्चर कम्युनिकेशन और भाषा से जुड़ी चुनौतियों को समझाया जाता है।
इस कोर्स की क्या है खास बात?
इस कोर्स की एक खास बात यह भी है कि एक ही फिल्म सीन को लेकर छात्रों की राय अलग-अलग हो सकती है। इससे कक्षा में गहन चर्चा होती है और छात्रों की विश्लेषण क्षमता और दृष्टिकोण का विकास होता है। प्रोफेसर के अनुसार, जहां किताब पढ़ते समय लंबे समय तक ध्यान बनाए रखना कठिन होता है, वहीं फिल्में छात्रों को पूरे समय जोड़े रखती हैं।
आईआईएम रांची की यह पहल डिजिटल शिक्षा और अनुभव आधारित लर्निंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो भविष्य की प्रबंधन शिक्षा को नया आयाम दे सकती है।

