Hyena enters Ranchi school: रांची के स्कूल में घुसा लकड़बग्घा, बच्चे दहशत में

Anjali Kumari
2 Min Read

Hyena enters Ranchi school

रांची। रांची के सिल्ली क्षेत्र के पतराहातू गांव में अचानक एक लकड़बग्घा घुस आया। इससे पूरे स्कूल में दहशत फैल गई। बच्चे डर गये। यह घटना आदर्श हाईस्कूल की है, जिसके परिसर में लकड़बग्घा घुस गया। स्कूल में उस वक्त 100 से अधिक बच्चे मौजूद थे और पढ़ाई चल रही थी।

सूचना के अनुसार, सुबह 8 बजे गांव में लकड़बग्घा दिखाई दिया, जिससे लोग डर गए। कुछ ही समय में यह जानवर स्कूल के पुराने कमरे में प्रवेश कर गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक पवन कुमार सिंह ने बताया कि लकड़बग्घा क्लासरूम में नहीं गया, बल्कि स्कूल भवन के पुराने कमरे में था। इससे बच्चों की पढ़ाई करीब एक घंटे तक बाधित रही।

ओरमांझी से पहुंची टीम

घटना की सूचना मिलते ही सिल्ली के प्रभारी वनपाल जेपी साहू ने रांची से विशेषज्ञ टीम बुलाई। बिरसा जैविक उद्यान, ओरमांझी की टीम सुबह 10 बजे स्कूल पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद लकड़बग्घे को सुरक्षित बाहर निकालकर रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जंगली जानवर को देखने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें, ताकि बच्चों और जानवर दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Share This Article