Jharkhand Vidhansabha:
रांची। मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र का प्रश्न काल 12:04 पर फिर से शुरू हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर पक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी अपनी मांगों को लेकर पहले तो अपने स्थान से नारेबाजी करने लगे। फिर वेल में घुसते हुए दोनों ओर से जमकर नारेबाजी की जाने लगी। प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी का कहना था कि विपक्ष की दो ही मांग है सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच हो और आदिवासियों की जमीन वापस हो।
सत्ता पक्ष भी हंगामे में नहीं रहा पीछेः
उधर सत्ता पक्ष के विधायक बैठकर संविधान की धारा 130 में संशोधन को लेकर नारेबाजी करते रहे। स्पीकर के बार-बार आग्रह के बाद भी विधायक उनकी नहीं सुने। शून्य काल के प्रश्नों को भी विधायकों ने नहीं पढ़ा, इसके बाद सदन की कार्यवाही दिन के 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सरकार पेश कर सकती है विधेयकः
अब भोजनावकाश के बाद 2:00 बजे कार्यवाही शुरू होगी। सरकार अपने पांच विधेयकों को पास करने की कोशिश करेगी। उनमें विश्वविद्यालय अधिनियम कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण और अन्य विषयों से जुड़े विधेयक शामिल है।
इसे भी पढ़ें
Monsoon Session: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र : सदन के बाहर भी जमकर हंगामा

