हजारीबाग के दनुआ घाटी में भीषण दुर्घटना, एक की मौत [Horrific accident in Danua Valley of Hazaribagh, one dead]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

हजारीबाग, एजेंसियां। मौत की घाटी के नाम से मशहूर हो चुकी हजारीबाग की दनुआ घाटी बुधवार को एक बार फिर लोगों की चीख-चित्कार से दहल उठी। यहां कोयला लदे एक ट्रक और कार में भयंकर टक्कर हो गयी।

दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये। इन दोनों गाड़ियों की चपेट में एक बाइक भी आ गयी। तीन गाड़ियों के इस एक्सीडेंट में करीब 7-8 लोग जख्मी हो गये। वहीं, ट्रक ड्राइवर की जान चली गयी। दर्द से कराहते हुए बेतरह जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

एक्सीडेंट के बाद इलाके में खलबली

एक्सीडेंट की फैली खबर के बाद इलाके में खलबली मच गयी। आसपास से लोग गाड़ी में फंसे जख्मी लोगों की रेस्क्यू में जुट गये। सूचना चौपारण पुलिस को दी गयी। मिली सूचना पर चौपारण के थानेदार अनुपम प्रकाश अपनी टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे।

जख्मी लोगों को एनएचआइ एबुलेंस की मदद से सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां एक शख्स ने दम तोड़ दिया। वहीं, बाकी जख्मी लोगों को इलाज के लिए एडमिट कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

क्यों बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं, क्या है बचाव के उपाय

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं