SSC-CGL परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक [High Court stays the release of SSC-CGL exam results]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। आज झारखंड राज्य सहायक चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में पेपर लीक के मामले पर सीबीआई की जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई।

इस दौरान कोर्ट ने आगामी आदेश तक 2023 की सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) का परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी।

कोर्ट ने निर्देश दिया कि जब तक अगले आदेश न हो, तब तक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया जाए। इसके साथ ही, राज्य सरकार को आदेश दिया गया कि जेएसएससी CGL परीक्षा में पेपर लीक के संबंध में दर्ज शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करें और इसकी रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करें। इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को होगी।

इसे भी पढ़ें

आज छात्र घेरेंगे JSSC कार्यालय, पुलिस छावनी में तब्दील पूरा इलाका

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं