High court:
रांची। झारखंड में एम्बुलेंस और एम्बुलेंस सेवा की खराब स्थिति पर स्वतः संज्ञान लिए मामले मंर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को यह जानकारी दी गई कि सरकार का स्वास्थ्य विभाग 108 एम्बुलेंस सेवा संचालित कर रहा है।
सरकार के पास फिलहाल 510 एम्बुलेंस हैं, जिसमें से 430 एम्बुलेंस सुचारु रूप से काम कर रहा है और 57 एम्बुलेंस की मरम्मति चल रही है। इसके साथ ही कोर्ट को यह भी जानकारी दी गई कि जल्द ही सरकार 30 अत्याधुनिक एम्बुलेंस खरीदने का विचार कर रही है, जो एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस रहेगा।
शपथ पत्र जमा करने का निर्देशः
सरकार की ओर से दी गई जानकारी पर कोर्ट ने संतुष्टि जताते हुए कहा कि उक्त बातों को शपथपत्र के माध्यम से कोर्ट के समक्ष लाएं। अब अदालत इस मामले में अगली बुधवार को करेगा।
इसे भी पढ़ें
Condition of Angada CHC: अनगड़ा सीएचसी का हाल एंबुलेंस 3 और चालक 1

