हेमंत का ऐलान-नॉन टैक्सपेयर को फ्री में बालू देगी सरकार [Hemant’s announcement – Government will give free sand to non-taxpayers]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सदन में ऐलान किया कि सरकार नॉन टैक्सपेयर को फ्री में बालू देगी।

उन्होंने कहा कि बालू के विषय पर कई बातें हुईं, बताया गया कि अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने वालों को मंहगे दाम पर बालू मिल रहा है।

ऐसे में नॉन टैक्सपेयर को फ्री बालू देने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था जल्द लागू हो जायेगी।

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन के मुद्दे पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने दिखाये तेवर, कहा-माफी मांगे भाजपा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं