रांची। हेमंत सोरेन को होटवारर स्थित बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है। उनकी आज की रात होटवार जेल में ही गुजरेगी। इसे लेकर होटवार जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेशी के बाद हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेजा गया।
बता दें कि सुबह से ही कयास लगाये जा रहे थे कि हेमंत सोरेन को कहां रखा जायेगा। उन्हें कैंप जेल में रखा जायेगा या होटवार जेल भेजा जायेगा।
ईडी ने हेमंत से पूछताछ के लिए पीएमएलए कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने इस पर फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस पर कोर्ट कल यानी शुक्रवार को फैसला सुनायेगी।
बता दें कि बुधवार देर शाम 6 घंटे लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया था। ईडी दफ्तर में ही उनका मेडिकल चेकअप किया गया। हेमंत सोरेन पूरी रात, ईडी के जोनल ऑफिस में ही रूके थे।
इससे पहले गुरुवार दोपहर में उनको ईडी कोर्ट में पेश किया गया और यहां से उनको सीधा होटवार जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन को पहले राजभवन ले जाया गया, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद उन्हें ईडी ऑफिस ले जाया गया।
इसे भी पढ़ें













