हेमंत सोरेन को ED समन: 12 दिसंबर को कोर्ट में अंतिम बार पेश होने का आदेश

Anjali Kumari
2 Min Read

Hemant Soren:

रांची। रांची में ईडी समन अवहेलना मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 12 दिसंबर को पेश होने का अंतिम मौका दिया है। हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत 25 नवंबर को समाप्त होने के बाद निचली अदालत ने यह नई तिथि तय की है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि सोरेन इस तारीख पर भी हाजिर नहीं होते हैं तो मामले के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले 23 नवंबर 2024 को एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद सोरेन ने हाईकोर्ट में केस रद्द करने और व्यक्तिगत पेशी पर रोक लगाने की याचिका दायर की, जिस पर उन्हें कुछ समय की अंतरिम राहत मिली, लेकिन यह राहत अब खत्म हो चुकी है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामला:

जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को कई बार समन भेजा था, लेकिन वे जांच में शामिल नहीं हुए। समन की अवहेलना को गंभीर मानते हुए ईडी ने कोर्ट का रुख किया था। अब 12 दिसंबर की सुनवाई इस पूरे मामले के भविष्य को तय करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Share This Article