हेमंत सरकार का छात्रों को तोहफा, गुरुजी क्रेडिट कार्ड में हुए बदलाव [Hemant Sarkar’s gift to students, changes in Guruji Credit Card]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

रांची। झारखंड सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए शुरू की गयी गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना में बड़े बदलाव किये हैं। इससे छात्रों को काफी सहूलियत मिलेगी।

ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने पहले बैंकों से लोन लिया था, अब वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। स्टूडेंट्स बैंक से लिए लोन को बंद कर गुरुजी क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हैं।

ये है गुरुजी क्रेडिट कार्ड का नया नियमः

गुरुजी क्रेडिट कार्ड हेमंत सरकार द्वारा उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले बच्चों के लिए शुरू की गई योजना है। इसके तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले गरीब स्टूडेंट्स को 15 लाख तक कम ब्याज में लोन दिये जाने का प्रावधान है।

बताते चलें कि पहले इस योजना में शर्त रखी गयी थी कि अगर पूर्व में किसी भी छात्र ने बैंक से लोन ले रखा है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अब राज्य सरकार ने छात्रों को राहत देते हुए इस योजना के नियम में कुछ बदलाव किये हैं।

इस बदलाव के मुताबिक, अब पहले से लोन लिए हुए छात्रों को भी योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए बस छात्रों को लोन बंद कर बैंक से NOC लेना होगा। वहीं, राज्य में स्थायी रूप से रहने वाले डिप्लोमा धारी भी लोन ले पाएंगे।

गुरुजी क्रेडिट कार्ड से क्या होगा लाभः

कई छात्र ऐसे होते हैं, जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे होते हैं। ऐसे में वह उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं। इन्हीं छात्रों के लिए हेमंत सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी।

4 % ब्याज पर 15 लाख का लोनः

इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 4 % के ब्याज दर पर पढ़ने के लिए 15 लाख रुपये मिलेंगे। इस राशि को चुकाने के लिए उन्हें 15 साल तक का समय मिलेगा। साथ ही योजना के अंतर्गत स्टूडेंट्स को 4 लाख रुपये का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा। इस योजना का लाभ 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई खत्म करने वाले स्टूडेंट्स भी ले सकते हैं।

लोन के लिए संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीः

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि बैंक में लोन लेने पर किसी संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत होती है। लेकिन इस योजना में ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह की संपत्ति गिरवी नहीं रखनी पड़ती है।

इसे भी पढ़ें

छात्रों के लिए कितना उपयोगी है गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं