हेमंत का वादा-हर गरीब को 1 लाख रुपये और 25 हजार लोगो को पक्का मकान [Hemant’s promise – Rs 1 lakh to every poor and permanent house to 25 thousand people]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

तोरपा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वादा किया है कि उनकी सरकार हर गरीब को 1 लाख रुपये देगी। साथ ही राज्य 25 हजार लोगों को पक्का मकान भी देंगे। सोरेन ने ये बाते तोरपा में एक चुनावी सभा के दौरान कही।

भाजपा कभी आदिवासी-मूलवासी का भला नहीं करेगीः

उन्होंने कहा कि भाजपा कभी आदिवासियों-मूलवासियों का विकास नहीं चाहती। यही कारण है कि भाजपा हमेश सरकार के विकास कार्यों में अड़ंगा डालती है।

झारखण्ड में विकास के काम को गति ना मिले, इसलिए एक माह पूर्व चुनाव करा दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र के हाथ में कठपुतली की तरह नाचनेवाली संस्था ने ऐसा किया।

केंद्र सिर्फ लेना जानता है, देना नहीः

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार झारखंड से सिर्फ लेना जानती है, देना नहीं। केन्द्र सरकार ने झारखंड को दुधारू गाय समझ लिया है, वे दूध तो निकालते हैं, परन्तु चारा नहीं देते। यही कारण है कि पूंजीपति लोग और अमीर होते जा रहे हैं, जबकि झारखण्ड गरीब होता जा रहा है।

सभा में उन्होंने तोरपा विधानसभा सीट से झामुमो उम्मीदवार सुदीप गुड़िया तथा खूंटी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी रामसूर्या मुंडा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

इसे भी पढ़ें

भाजपा के ये दिग्गज अब झामुमो के

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं