Health Minister: स्वास्थ्य मंत्री का बेटा कर रहा अस्पतालों का निरिक्षण, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2 Min Read

Health Minister:

रांची। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बेटा कृष अंसारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कृष अंसारी का अस्पतालों का निरीक्षण करना और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करना विवादों में आ गया है। कई अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों ने भी इसका विरोध किया है।

दोस्तों संग अस्पतालों में घूम रहे मंत्री के बेटेः

कृष अंसारी हाल के दिनों में अपने दोस्तों के साथ विभिन्न अस्पतालों का दौरा करते नजर आए हैं। इन निरीक्षणों के दौरान का वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में मंत्री के बेटे के साथ कुछ अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक व्यक्ति अस्पताल के वार्ड में मरीजों से पूछते हुए नजर आता है, कोई तकलीफ हो तो बताइए, मंत्री जी के बेटे आए हुए हैं।

सीधे बात करेंगेः

इसके बाद कृष अंसारी खुद मरीजों से संवाद करते हुए कहते हैं, “अगर किसी को कोई समस्या है तो विस्तार से बताइए, सीधे बात करेंगे। इस गतिविधि को लेकर सरकारी अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के बीच असमंजस की स्थिति देखी जा रही है। दबी जुबान में यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या मंत्री के बेटे को अस्पतालों के निरीक्षण का अधिकार प्राप्त है? हालांकि, इस पर अब तक मंत्री या स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें

Congress office Inauguration: गिरिडीह में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन, इरफान अंसारी ने भाजपा पर बोला हमला

Share This Article
Exit mobile version