रिम्स में तैनात होमगार्ड जवानों का भत्ता होगा डबल, प्रतिदिन मिलेंगे इतने रुपए [Allowance of Home Guard jawans posted in RIMS will be doubled, they will get this much money per day]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Health Minister Dr Irfan Ansari:

रांची। रिम्स में तैनात होमगार्ड के जवानों का भत्ता 500 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 1,088 रुपए कर दिया जायेगा। इतना ही नहीं, 10 साल से अधिक समय से काम करने वाले होम गार्ड के जवानों को समायोजित भी किया जा सकता है।

इसे 15 अप्रैल को होने वाली रिम्स शासी परिषद (जीबी) की बैठक में यह प्रस्ताव लाने की तैयारी है। वर्तमान में रिम्स प्रबंधन होमगार्ड जवानों को भत्ता के मद में प्रतिदिन 500 रुपए के हिसाब से फंड उपलब्ध कराता है। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी ने सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने के 14 अगस्त 2024 के फैसले का हवाला देते हुए प्रस्ताव रिम्स प्रबंधन को दिया था।

Health Minister Dr Irfan Ansari: 15 अप्रैल को होगी रिम्स शासी परिषद की बैठकः

इस प्रस्ताव पर रिम्स जेनरल बॉडी (जीबी) से अनुमति लेने जा रहा है। इसकी बैठक स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में 15 अप्रैल 2025 को दिन के 11:30 बजे से प्रशासनिक भवन में होगी।

Health Minister Dr Irfan Ansari: नेत्रदान और अंगदान करने वालों को मुफ्त मोक्ष वाहन मिलेगाः

रिम्स शासी परिषद की बैठक में नेत्रदान और अंगदान करने वालों को मुफ्त मोक्ष वाहन उपलब्ध कराने का एजेंडा भी आ सकता है। बैठक में निर्णय होने पर इसे तत्काल लागू कर दिया जायेगा।

Health Minister Dr Irfan Ansari: 10 साल से अधिक काम करने वालों को किया जा सकता है समायोजितः

रिम्स में 10 साल से अधिक समय से काम करने वालों को समायोजित करने का प्रस्ताव भी जीबी में रखा जा सकता है। इन कर्मियों को तृतीय और चतुर्थ वर्ग में समायोजित करने की तैयारी है।

इसे भी पढ़ें 

राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं