रांची प्रेस क्लब में लगा हेल्थ कैंप, 58 लोगों ने ली सलाह [Health camp organized in Ranchi Press Club, 58 people took advice]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

अपोलो क्लिनिक के छह डॉक्टरों ने की जांच

रांची। डॉक्टर्स डे के एक दिन पहले आज रविवार को रांची प्रेस क्लब में पत्रकार सदस्यों के लिए एक दिवसीय हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।

हेल्थ कैंप में अपोलो क्लिनिक के अलग-अलग विभागों के कुल छह डॉक्टरों ने 58 पत्रकारों के स्वास्थ्य की जांच कर उनको दवा की सलाह दी।

हेल्थ कैंप में शामिल होने वाले डॉक्टरों में डॉ. रेशमा सिंह, डॉ. निभा एन. कुमार, डॉ. सोनू कुमार, डॉ. रवि रौशन, डॉ. जावेद, स्किन ब्लीस क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नेहा रानी और डॉयटिशियन विजेता कुमारी शामिल थी।

कैंप में शामिल होने वाले पत्रकारों का रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही उनका बीपी, शुगर आदि पूरी तरह से नि:शुल्क जांच करने के बाद बिमारी के अनुसार अलग-अलग विभाग के डॉक्टरों द्वारा जांच किया जा रहा था और उनकी समस्याओं के अनुरुप दवाओं आदि की सलाह दी जा रही थी।

हेल्थ कैंप में पत्रकार सदस्यों के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी आकर अपनी बिमारी के अनुरुप संबंधित डॉक्टरों से सलाह ले रहे थे।

क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने सभी डॉक्टरों व अपोलो क्लिनिक की टीम का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में रांची प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए लगातार ऐसे आयोजन किये जाएंगे, जिससे सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या से निजात मिल सके।

हेल्थ कैंप में सचिव अमरकांत, सह सचिव रतन लाल, कार्यकारिणी सदस्य सह हेल्थ कमेटी हेड सौरभ शुक्ला, आलोक कुमार, संजय सुमन, विजय मिश्रा, चंदन भट्टाचार्य, मोनू कुमार के अलावा वरिष्ठ पत्रकार शफीक अंसारी, प्रमोद झा, ब्रजेश राय, दीपक ओझा, आनंद मोहन, भारत भूषण प्रसाद, रुपम आदि मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें

राज्यपाल से मिला प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर निःशुल्क पार्किंग की मांग

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं