Newborn baby rescue
हजारीबाग। हजारीबाग में 3 दिन की नवजात बच्ची के कथित अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मामला अपहरण का नहीं, बल्कि मां द्वारा रची गई साजिश थी। पुलिस ने महज कुछ घंटों के भीतर बच्ची को सकुशल बरामद कर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया।
मां ने ही रची थी पूरी साजिश
यह मामला हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र का है। शुरुआती सूचना में बच्ची के अपहरण की बात सामने आई थी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और नवाबगंज रोड पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गहन जांच में सच्चाई सामने आ गई। जांच के अनुसार, नवजात बच्ची की मां ने आर्थिक तंगी और भरण-पोषण में असमर्थता के कारण अपनी तीन दिन की बच्ची को अपनी एक सहेली को सौंप दिया था। महिला के पहले से ही पांच बच्चे हैं और परिवार की स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है।
घबराहट में रची अपहरण की कहानी
पुलिस के अनुसार, जब नर्सिंग होम के पास महिला के ससुराल पक्ष के लोग पहुंचे, तब मां घबरा गई। इसी घबराहट में उसने पूरे मामले को अपहरण का रूप दे दिया और एक अज्ञात महिला द्वारा बच्ची को ले जाने की झूठी कहानी गढ़ दी।
रोड जाम के बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश
कथित अपहरण की सूचना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और सड़क जाम हो गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया। लगातार छापेमारी और पूछताछ के बाद तीन से चार घंटे के भीतर पूरे षड्यंत्र का खुलासा कर दिया गया। फिलहाल नवजात बच्ची को सकुशल उसकी मां के हवाले कर दिया गया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े कानूनी पहलुओं की जांच जारी है।












