Keredari coal project
हजारीबाग। हजारीबाग के केरेडारी में एनटीपीसी की छुट्टी बारिया कोल परियोजना में गुरुवार देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कोयले की ढुलाई रोकने के लिए 2.2 किमी लंबी ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर अवरोध खड़ा कर दिया, जिससे सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई और परियोजना को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया।
जिला प्रशासन सक्रिय
सूचना मिलने पर जिला प्रशासन सक्रिय हुआ। मजिस्ट्रेट दिलीप दास के नेतृत्व में मंत्री और पूर्व विधायक निर्मला देवी से बातचीत की गई, लेकिन वार्ता विफल रही। इसके बाद प्रशासन ने सड़क पर अवरोध तोड़कर कोयला ढुलाई पुनः शुरू करवाई। इस दौरान मंत्री योगेंद्र साव को दोनों हाथ और पैर पकड़कर धरना स्थल से हटाया गया। घंटों चले तनाव और नोकझोंक के बाद यातायात सामान्य हुआ और कोल परियोजना की ढुलाई फिर से शुरू हो सकी।

