Hazaribagh jail corruption:
हजारीबाग। हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। जेल आईजी ने एक जेलर, तीन उच्च कच्छपाल और दो कक्षपाल को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी सरकारी कर्मी है। वहीं संविदा पर कार्यरत 6 भूत पूर्व सैनिक कक्षपाल को भी बर्खास्त कर दिया गया।
यह कार्रवाई जेल में अव्यवस्था फैलाने बंदियों के साथ सांठगांठ रखने और उनको सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर की गई है।
जेल सुपरीडेंटेंट जेके सिंह के अनुसार एक कारापाल, तीन उच्च कक्षपाल और दो कच्छपाल को सस्पेंड किया गया है, जबकि संविदा पर कार्यरत छह कक्षपाल का संविदा समाप्त कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें
Hazaribagh Congress: हजारीबाग कांग्रेस में बगावत, आत्मदाह की धमकी



