Suicide in Hazaribagh:
हजारीबाग। हजारीबाग से एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां न्याय न मिलने की पीड़ा के बीच एक युवक ने आत्महत्या कर लिया। इसके बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शहर का मुख्य मार्ग जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
परिजनों के अनुसार
परिजनों के अनुसार, 7 जुलाई 2023 को उनके छोटे बेटे की हत्या हुई थी, जिसमें 19 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। ढाई साल बीत जाने के बावजूद अब तक 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। परिवार का आरोप है कि लंबे समय से न्याय न मिलने और लगातार मानसिक तनाव के चलते सोमवार सुबह उनके मंझले बेटे ने भी आत्महत्या कर लिया। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।
परिजन और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हजारीबाग के छठ तालाब से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचकर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दें। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं आते, तब तक सड़क जाम नहीं हटाया जाएगा।
सड़क जाम के कारण झंडा चौक सहित आसपास के इलाकों में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रशासन के अधिकारी परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल आक्रोश कम होता नजर नहीं आ रहा है।

