Hazaribagh police action:
हजारीबाग। हजारीबाग से बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। जिले में संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हजारीबाग पुलिस ने पांडेय गिरोह के सात कुख्यात अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी बड़ी डकैती और रंगदारी की योजना बना रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में अपराध पर करारा प्रहार माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली थी
पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत नारखंड पुलिया के पास इंद्रा जंगल में कुछ अपराधी हथियार और गोलियों के साथ एकत्र हैं। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे पुलिस टीम ने जंगल में छापेमारी की।
पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए चारों ओर से घेराबंदी कर सभी सात आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान दो अपराधियों के पास से लोडेड देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा सात मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने किया स्वीकार
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पांडेय गिरोह के लिए काम करते हैं और बड़कागांव, केरेडारी, गिद्दी और पतरातू जैसे क्षेत्रों में रंगदारी वसूलने और धमकियां देने की घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपी पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की तलाश में छापेमारी कर रही है। हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध, रंगदारी और हथियारबंद गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

