Adulterated paneer: हजारीबाग: खाद्य सुरक्षा विभाग ने 1.3 क्विंटल मिलावटी पनीर और 40 लीटर मक्खन जब्त, परिसर सील

Juli Gupta
1 Min Read

Adulterated paneer:

हजारीबाग। हजारीबाग में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्णापानी, चुरचू स्थित अनिल सिंह के खाद्य परिसर पर औचक छापेमारी की। मौके से 1.3 क्विंटल मिलावटी पनीर, 40 लीटर मक्खन और 10 किलो मक्का स्टार्च जब्त किया गया। प्रारंभिक जांच में पनीर और मक्खन मिलावटी पाए गए।

अधिकारियों ने जब्त सामग्री को चरही थाना में सुरक्षित रखा और नमूने राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला नामकुम भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद सामग्री नष्ट की जाएगी। निरीक्षण में परिसर अस्वच्छ पाया गया और बिना FSSAI लाइसेंस के खाद्य निर्माण की पुष्टि हुई। गंभीर उल्लंघनों के चलते परिसर को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने जनता से अपील की है कि किसी भी मिलावटी या खराब खाद्य पदार्थ की सूचना ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप पर तुरंत दर्ज कराएं, ताकि विभाग त्वरित कार्रवाई कर सके।

Share This Article