Hazaribagh violent incident
हजारीबाग। शहर के इंद्रपुरी चौक क्षेत्र में देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। यहां दो गुटों में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ, जो हाथापाई और खूनी झड़प में बदल गया। इस हिंसक झड़प में सूरज कुमार राणा (मंडई खुर्द) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
परिजनों के अनुसार
परिजनों के अनुसार, गांव में कुछ युवक रात के समय डीजे पर नाच रहे थे। इसी दौरान नशे में कुछ अन्य युवकों ने विशेष गाने को लेकर विवाद शुरू किया। देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई। इस झड़प में कुछ लोग घायल भी हुए। घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। लौटते समय सूरज पर धारदार हथियार से हमला हुआ और गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में कुलदीप सोनी और छोटू गोप भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज फिलहाल रांची के एक अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिजन इंद्रपुरी चौक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन के कारण आवागमन बाधित हुआ। लोह सिंगला थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने बताया कि कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है। यह वारदात स्थानीय समाज में डर और तनाव पैदा कर रही है। पुलिस ने पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

