Guru Nanak School:
रांची। श्री गुरु सिंह सभा, रांची की ओर से 30 मई को सिखों के पांचवें गुरु, गुरु अर्जन देव का शहीदी गुरु पर्व मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीपी कंपाउंड के सभागार में आयोजित किया जाएगा। सभा के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने बताया कि विशेष दीवान सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। दीवान की शुरुआत गुरुद्वारा के हजूरी रागी भाई भरपूर सिंह और उनके साथियों द्वारा शबद कीर्तन से की जाएगी।
Guru Nanak School: कार्यक्रम में बाहर से भी लोग आयेंगेः
कार्यक्रम में लुधियाना के रागी भाई बलप्रीत सिंह और अमृतसर के प्रमुख प्रचारक ज्ञानी जगदेव सिंह विशेष रूप से शामिल होंगे। दीवान दोपहर 2:30 बजे तक चलेगा, जिसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा।
Guru Nanak School: सभा की सदस्यता प्रक्रिया शुरूः
गगनदीप सिंह ने यह भी जानकारी दी कि श्री गुरु सिंह सभा की सदस्यता प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 20 जून तक चलेगी। उन्होंने सिख समाज से अपील की है कि वे समय रहते सदस्यता ग्रहण करें। सभा की आमसभा बैठक 17 अगस्त को आयोजित होगी, जिसमें चुनाव से संबंधित चर्चा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
गुरुद्वारों से निकली प्रभातफेरी में उमड़े लोग, शबद गायन और गुरुवाणी से गूंजा शहर