Gunshot death Giridih:
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड के दलिया स्थित विवादित पत्थर खदान में मंगलवार सुबह दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। झड़प के दौरान जमकर लाठी-डंडे और गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में एक को गोली लगी है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक:
सूत्रों के मुताबिक, यह खदान लंबे समय से बंद थी, लेकिन हाल ही में बिहार के नवादा जिले से आए एक संचालक ने अपने सहयोगियों के साथ खदान में काम शुरू कर दिया। जब स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते स्थिति हिंसक हो गई और गोली चलने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, खदान को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद था, जो मंगलवार को फिर भड़क उठा। घटना की सूचना मिलते ही जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात पर काबू पाया। सभी घायलों को जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर से कई खोखे बरामद किए हैं और गोली चलाने वालों की पहचान की जा रही है। फिलहाल सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।

