Gumla:
गुमला। गुमला जिले के सोंगरा गांव में वज्रपात के कारण पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही, तीन लोग घायल हो गए। सोंगरा गांव में ग्रामीण ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोंगरा गांव निवासी हरखमईन झोरा उम्र 32 वर्ष अपनी पत्नी सुको देवी के साथ मछली मारने के लिए सोंगरा स्थित कोईल नदी गया था।
उनके साथ तीन और लोग बंधन देवी, महावीर झोरा और 12 वर्षीय किशोर शिवम झोरा भी थे। शाम के समय अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वे पांचो एक चट्टान के नीचे घुस गए। इस समय अचानक वज्रपात हुई और चपेट में आने के कारण हरखमईन और सुको दोनों पति-पत्नी की मृत्यु हो गई। जबकी बाकी तीन लोग भी घायल हो गए।
Gumla: ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पतालः
जब ग्रामीणों को इस बात की सूचना मिली तब गांव के ग्रामीण पांचों को लेकर रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने हरखमईन और सुको दोनों पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया है। जबकि बंधन देवी महावीर झोरा और शिवम झोरा का सिसई में इलाज चल रहा है।
Gumla: 3 मासूमों की उजड़ गई जिंदगीः
बताया गया कि हरखमाईन और सुको के तीन मासूम बच्चे हैं जो अब अनाथ हो गए। इन सभी लोगों का जीविका मछली मारकर होता था ऐसे में तीन मासूम बच्चों को अचानक घटित घटना के कारण जीवन यापन काफी मुश्किल हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें