गुमला पुलिस ने नक्सलियों के बिछाए लैंड माइंस को किया ध्वस्त [ Gumla police destroyed land mines laid by Naxalites ]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

गुमला, एजेंसियां । गुमला जिले में मंगलवार को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल में भाकपा माओवादी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम बिछा सकते हैं।

इस सूचना के आधार पर गुमला पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने तुरंत एक विशेष अभियान शुरू किया।

सर्च अभियान के दौरान हिरनाखांड जंगल में बम के होने का सत्यापन हुआ। टीम ने वहां 2 किलोग्राम वजन के 5 जिंदा केन बम पाए, जिन्हें झारखंड जगुआर की BDDS टीम ने सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने बताया कि अग्रतर कार्यवाही जारी है और ऐसे अभियानों के जरिए नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया जा रहा है।

गुमला पुलिस ने नक्सलियों से अपील की है कि वे झारखंड सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए मुख्यधारा में शामिल हों और समाज के लिए सकारात्मक भूमिका निभाएं।

यह अभियान गुमला पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जिले को नक्सल और अपराध मुक्त बनाना है।

इसे भी पढ़ें

घाघरा में नक्सलियों का तांडव, हिंडाल्को के वाहन फूंके

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं