Maa Tara Shakti Durga Temple: हुसैनाबाद में मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य जल यात्रा

Anjali Kumari
2 Min Read

Maa Tara Shakti Durga Temple

पलामू। पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान स्थित मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को भक्ति और आस्था से ओत-प्रोत भव्य आयोजन किया गया। मंदिर कमिटी के तत्वावधान में भव्य जल यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

जल यात्रा की शुरुआत मंदिर की परिसर से

जल यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई और यह सोन नदी के देवरी घाट तक पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने सोन नदी से पवित्र जल ग्रहण किया और जल कलश के साथ पुनः मंदिर परिसर लौटे। पूरे मार्ग में जयकारों और भक्तिगीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा।

24 घंटे का अखंड जप-कीर्तन शुरू

जल यात्रा के उपरांत मंदिर परिसर में श्री सीताराम अखंड जप-कीर्तन की शुरुआत की गई, जो लगातार 24 घंटे तक चलेगा। परिसर में राम नाम की गूंज और श्रद्धा का वातावरण बना हुआ है। अखंड कीर्तन का समापन मंगलवार दोपहर 2 बजे होगा, जिसके बाद भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

पूर्व मंत्री के निर्देश पर आयोजन

इस पूजा के मुख्य यजमान चंदन कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी ज्योत्सना सिंह हैं। चंदन कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन मंदिर कमिटी के संरक्षक एवं पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंदिर कमिटी के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर कमिटी ने हुसैनाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Share This Article